रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी आज खत्म कर देंगे 11 साल का खिताबी सूखा, ये धुरंधर बनेगा ट्रंप कार्ड

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज बारबाडोस में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। रोहित शर्मा समेत ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जो लगातार इस टूर्नामेंट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इनसे उम्मीद है कि ये आज 11 साल का खिताबी सूखा खत्म कर देंगे।

11 साल पहले एमएस धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2013 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी, लेकिन उसके बाद से ना सिर्फ टीम इंडिया, बल्कि पूरा देश खिताबी जीत के लिए तरस रहा है। हालांकि रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम को 2023 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने का मौका मिला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से मिली हार ने करोड़ों भारतीयों के दिल तोड़ दिए थे। अब एक बार फिर टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनने का मौका मिला है। टीम इंडिया जब शनिवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उतरेगी तो उसके पास खिताबी सूखा खत्म करने का बेहतरीन मौका होगा।

संबंधित खबरें

रोहित शर्मा समेत ये 4 खिलाड़ी आज खत्म कर देंगे 11 साल का खिताबी सूखा, ये धुरंधर बनेगा ट्रंप कार्ड

पनामा ने अमेरिका को हराकर ग्रुप सी में अपनी उम्मीदें कायम रखीं

भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बने इतने रन

विज्ञापन

ट्रेंडिंग