वैष्णों देवी तक के लिए क्यों मांगी थी ट्रेन? सपा सांसद इकरा हसन ने अब बताया
- Uttar Pradesh
- July 27th, 2024 8:56 pm
- Royalpatrika
Iqra Hasan: सपा सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमारा हाईकोर्ट प्रयागराज में है, वहां के लिए ट्रेन भी नहीं है और वैष्णो देवी के लिए भी बहुत मांग है. भक्तों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
Iqra Hasan Lok Sabha Speech: संसद में मॉनसून सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने अपने पहले भाषण में हिंदुओं के तीर्थ स्थल वैष्णो देवी के लिए रेल मार्ग की मांग रख खूब सुर्खियां बटोरीं. उन्होंने बताया कि उनके निर्वाचन क्षेत्र में ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी सहित कई सुविधाओं का अभाव है. उन्होंने कहा,”हमारा जिला एक नया जिला है, यह 10 साल पहले बना था. पहले, यह मुजफ्फरनगर का हिस्सा था. इसलिए हमारे जिले में कई सुविधाएं नहीं हैं जो होनी चाहिए.”
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में सपा सांसद इकरा हसन ने कहा, “चूंकि हमारा हाई कोर्ट प्रयागराज में पड़ता है और वहां के लिए कोई भी सीधी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इसके साथ ही वैष्णो देवी के लिए भी यहां से कोई रेल मार्ग नहीं है, जिसके कारण क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.” इकरा ने कहा कि यहां पर बहुत से भक्त हैं जो इसके चलते अक्सर परेशानियों का सामना करते हैं. हालांकि, ये मांग काफी लंबे समय से उठाई जा रही है.
लंबे समय से हो रही वैष्णो देवी के लिए ट्रेन रूट की मांग
इकरा हसन ने आगे बताया कि मेरे निर्वाचन क्षेत्र में माता वैष्णो देवी तक ट्रेन जाए, इसकी मांग काफी लंबे समय से हो रही थी. इकरा ने कहा कि जब चुनाव के बाद पहली बैठक हुई तो स्थानीय लोगों ने वैष्णो देवी तक के लिए डायरेक्ट रेल मार्ग का मुद्दा उठाया. इकरा हसन ने कहा कि इस परेशानी का असर शख्स के जीवन पर पड़ता है, चाहे वो किसी भी समाज से या किसी भी वर्ग से आते हो.
क्षेत्र को रेल लाइन से जोड़ने की जरूरत
उत्तर प्रदेश के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने कहा कि हमारे क्षेत्र को हरियाणा और पश्चिमी यूपी को जोड़ने वाली एक लाइन की जरूरत है, क्योंकि, इससे इस क्षेत्र को बहुत लाभ होगा. उन्होंने बताया ट्रेन सुविधाएं, जो स्थानीय परिवहन सुविधाएं हैं, जो आम लोगों के लिए जीवन को आसान बनाती हैं, हमारे पास अभी वे सभी परिवहन सुविधाएं नहीं हैं. यह मांग लंबे समय से चल रही है लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है.
इकरा हसन से सदन क्या मुद्दे उठाए थे?
शुक्रवार (26 जुलाई) संसद में लोकसभा सत्र के दौरान इकरा हसन ने अपने पहले भाषण में शामली, प्रयागराज और वैष्णो देवी के बीच रेल संपर्क पर भी जोर दिया था. उन्होंने अपने भाषण में कहा था कि मेरे संसदीय क्षेत्र कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं काफी लंबे वक्त से लंबित हैं. इनका पूरा कराया जाना आम जनता के सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है. जिसमें सबसे पहले पानीपत कैराना मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है लेकिन अभी तक इस रेल मार्ग पर कार्य शुरू नहीं हुआ है.