Ayodhya Gangrape : अयोध्या रेप केस को लेकर यूपी की सियासत तेज
Ayodhya Gangrape: अयोध्या में नाबालिग से रेप का मामले में सियासत बढ़ते ही जा रही है. पीड़ित परिवार से विधायक अभय सिंह ने मुलाकात कर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा और उचित कार्रवाई करने की बात कही है.
Ayodhya Gangrape: अयोध्या के भदरसा क्षेत्र में 12 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर समाजवादी के प्रति आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है. नवनिर्वाचित सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी की फोटो वायरल होने के बाद अब प्रदर्शन के साथ सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ नारेबाजी और पुतला दहन हो रहा है तो वही सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने अस्पताल में भर्ती किशोरी से मुलाकात करने के बाद न सिर्फ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. बल्कि सपा के पीडीए के नारे पर व्यंग करते हुए कहा कि अब यह लोग कहां है.
अयोध्या में नवनिर्वाचित सपा सांसद अवधेश प्रसाद के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. वहीं उनका पुतला जलाया जा रहा है. आक्रोश का सबसे बड़ा कारण अवधेश प्रसाद के साथ मुख्य आरोपी की फोटो सामने आना है. मुख्य आरोपी मोईद मदरसा का सपा नगर अध्यक्ष है. यही कारण है कि समाजवादी पार्टी कटघरे में है. सड़को पर उसके खिलाफ आक्रोश है. यही नहीं समाजवादी पार्टी के साथ-साथ स्थानीय पुलिस महकमे भी कटघरे में है.
क्या बोले सपा के बागी विधायक अभय सिंह
विधायक अभय सिंह ने कहा कि घटना के बाद पीड़ित परिवार पुलिस चौकी से लेकर पूरा कलंदर थाने तक दौड़ता रहा. लेकिन कार्रवाई यानी एफआईआर तब दर्ज हुआ, जब धरना और प्रदर्शन शुरू हो गया. ऐसा हो भी क्यों ना जब मुख्य आरोपी के घर में ही पुलिस चौकी हो तो वह पुलिस चौकी नहीं आरोपी के घर जैसा था. विधायक अभय सिंह ने कहा कि हमारी कल मुख्यमंत्री जी से बात हुई, मुख्यमंत्री जी ने सदन में कहा है. इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
‘पुलिस प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए’
एबीवीपी के प्रवक्ता पुष्पेंद्र बाजपेई ने कहा कि जिसने घटना की है. उसे फांसी की सजा होनी चाहिए. जल्दी से जल्दी इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए. यहां तक की स्थानीय स्तर पर पुलिस ने जिस तरह से 30 घंटे प्राथमिक दर्ज नहीं की एफआईआर दर्ज करने के लिए पीड़ित परिवार भटकता रहा. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. पुलिस प्रशासन पर बड़े सवाल खड़ा करता है. पुलिस प्रशासन को इस पर विचार करना चाहिए. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है .
‘ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो’
वही पीड़ित किशोरी से मुलाकात करने के बाद सपा के बागी विधायक अभय सिंह ने बड़ा आरोप लगाया उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना कई गरीब और कमजोर परिवार की लड़कियों के साथ हुई है लेकिन कभी उनकी सुनवाई नहीं हुई उन्होंने कहा कि पी डी ए का नारा लगाने वाले कहां है क्या वह एक जाति और एक धर्म के लिए बना है. उन्होंने यह भी कहा कि कई लड़कियों के साथ इस तरह की घटना हुई है जो कि गरीब और कमजोर परिवार की थी मजबूर थी. उनको डरा कर धमका कर लालच देकर इन लोगों ने यह सब काम किया है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
क्या बोली बाल आयोग की संरक्षिका
वहीं बाल आयोग की संरक्षिका अनिता अग्रवाल ने पीड़ित किशोरी से मुलाकात की और अधिकारियों से बात की उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस तरह की घटना बहुत ही निंदनीय है. छोटी बच्ची को ब्लैकमेल करना उसको परेशान करना काफी समय से यह काम चल रहा था और अब यह सामने आया है. हम बच्ची से मिलकर आए हैं. बच्ची बहुत छोटी है. इससे यह भी पता लगता है कि समाजवादी पार्टी का क्या रुख है. मुख्य आरोपी समाजवादी पार्टी के बहुत करीबी लोगों में है.निषाद परिवार श्री राम के सेवक माने जाते हैं इस तरह की घटना बहुत शर्मनाक है और इसमें कड़ी से कड़ी कारवाई होगी.