Halwa Ceremony: राहुल गांधी ने ‘हलवा सेरेमनी’ पर कही ऐसी बात, वित्त मंत्री का रिएक्शन हुआ वायरल
मानसून सत्र में बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने हर साल पारंपरिक हलवा सेरेमनी पर ही सवाल उठा दिया और ऐसी बात कही कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण हंसी रोक नहीं पाईं.
Rahul Gandhi: लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने पारंपरिक हलवा सेरेमनी पर ही सवाल उठा दिया और इसे धर्म और जाति से जोड़ दिया. उन्होंने ऐसी बात कही कि इस पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का रिएक्शन भी देखने लायक था और ये सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. हर साल बजट सत्र से पहले वित्त मंत्रालय में आयोजित होने वाली पारंपरिक हलवा समारोह का पोस्टर दिखाते हुए नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बजट का हलवा बंट रहा है, लेकिन इसमें देश के 73 फीसदी लोग हैं ही नहीं.
20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने हलवा सेरेमनी पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है. इन 20 अफसरों ने देश का बजट बनाने का काम किया है और इन 20 अफसरों में से सिर्फ एक अल्पसंख्यक और एक OBC हैं.
राहुल गांधी ने लोकसभा में इस बार की हलवा सेरेमनी का पोस्टर लहराया और कहा कि ‘इस फोटो में बजट का हलवा बांटा जा रहा है. मुझे इसमें एक भी ओबीसी, आदिवासी या दलित अधिकारी नहीं दिख रहा. 20 अधिकारियों ने हिंदुस्तान का बजट तैयार किया. हिंदुस्तान का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है.’
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आई हंसी-ढक लिया चेहरा
राहुल गांधी की इस बात पर वित्त मंत्री हैरान हो गईं और उनके तर्क से हैरान होकर उन्हें हंसी आ गई जिसके बाद उन्होंने अपना चेहरा हाथों से ढक लिया. इस पर नेता प्रतिपक्ष ने निर्मला सीतारमण की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘फाइनेंस मिनिस्टर मुस्कुरा रही हैं, कमाल की बात है. ये हंसने की चीज नहीं है मैडम.’
चर्चा के दौरान राहुल गांधी ने किया महाभारत काल के ‘अभिमन्यू’ का जिक्र
आज संसद के मानसून सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को घेरने के लिए कई तर्क-आरोपों के बाण चलाए. इसमें उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने हिंदुस्तान के युवाओं, किसानों और गरीबों को अभिमन्यु की तरह चक्रव्यूह में फंसा दिया है. लोकसभा में केंद्रीय बजट पर चर्चा में भाग लेते हुए नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि सत्तापक्ष चक्रव्यूह बनाता है, लेकिन कांग्रेस पार्टी और विपक्ष चक्रव्यूह तोड़ता है.