रामगंज में ATM तोडकर एवं पासवर्ड नंबर लगाकर 15 लाख 19 हजार रूपये चुराने वाले गिरोह का पुलिस ने 48 घण्टे में किया खुलासा
-एटीएम से रूपये चोरी करने वाला रोहिताश कुम्हार को अलवर से व उसका साथी रोहिताश सिंह को हरियाणा से किया गिरफ्तार
-मुल्जिमानो के कब्जे से एटीएम से चोरी किये हुए 15 लाख 19 हजार रूपये किये बरामद
जयपुर।(रॉयल पत्रिका) | 10 जुलाई को परिवादी आशीष कुमार पुत्र बद्रीनारायण जाती मीणा उम्र 39 साल निवासी गांव डोला का बास थाना कालाडेरा जिला जयपुर ग्रामीण हाल वरिष्ठ प्रबंधक सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया चांदपोल जयपुर ने थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की हमारी शाखा का ATM ID- SCDDO42801 जो की हीदा की मोरी रामगंज मार्केट में स्थित है। दिनांक 10/07/2024 को प्रातः लगभग 6.00 बजे ATM के ई- सर्विलांस सिस्टम द्वारा सूचना मिली की ATM के अन्दर संदिग्ध व्यक्ति द्वारा ATM में छेडखानी की जा रही है। घटनास्थल पर पहुँचकर ATM मशीन को ATM मशीन CRA की उपस्थिति में खोला गया जिसमें पाया गया की रूपये 1520300/- मय तीन कैसेट कम है। चूंकि ATM मशीन में किसी भी तरह की तोडफोड एवम नुकसान नही देखा गया। अतः प्रथम दृष्टया यह प्रतीत होता है कि ATM मशीन में नकदी चोरी करने के लिए पासवर्ड से ATM M/C को खोलकर रूपये मय कैसिट चोरी किये है। ATM मशीन दो पासवर्ड लगाकर खोली जाती है। जिस पर थाना रामंगज पर अभियोग संख्या 338/2024 धारा 303(2) BNS दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर राशि डोगरा डुडी आईपीएस ने बताया कि जयपुर शहर में चोरी की बढती वारदातों पर रोकथाम हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त हुए थे। प्राप्त निर्देशों के मध्य नजर एवं थाना रामगंज क्षेत्र में दिनांक 10.07.2024 को प्रातः काल सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के ATM से रूपये चुराकर ले गये। उक्त चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले मुल्जिमान की गिरफ्तारी व माल की बरामदगी हेतु श्रीमती रानू शर्मा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर प्रथम के सुपरविजन मे एंव हरिशंकर शर्मा सहायक पुलिस आयुक्त रामगंज जयपुर उत्तर के निर्देशन मे उदय सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना रामंगज जयपुर उत्तर के नेतृत्व में टीमे गठित की गई।
विजय सिंह सहायक उप निरीक्षक
डुंगरसी कानि. 9895,दिनेश कानि. 10134, साबिर कानि. 5138, रामलाल कानि. 6441, तेजाराम कानि. 917, मो. साजिद कानि. 6181, रोशन कुमार कानि. 9137, घनश्याम कानि. 9361, धर्मेन्द्र हैड कानि. 2096 थाना गलता गेट जयपुर उत्तर, विनोद कानि. 7676, कुलदीप कानि. 9158, मनोज कुमार कानि. 7197 कार्यालय साईबर सैल जयपुर उत्तर गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात को अन्जाम देने वाले मुल्जिमान की पतारसी के संबंध में घटना स्थल व आस पास के करीब 200 से अधिक सीसीटीवी फुटेज प्राप्त कर विश्लेषण किया गया एवं आसुचना संलकलन कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले मुल्जिमान को चिन्हित किया गया। घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से घटना कारित करने वाले बदमाशो की पहचान करवाई गई। घटना कारित करने वाले बदमाशों के कपडे, जुते एवं हेलमेट के आधार पर रूट मेप तैयार किया जाकर संभावित स्थानों पर दबिश दी गई। दौराने तलाश टीम द्वारा अथक प्रयास कर मुल्जिमानों की पतारसी कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया गया व माल मशरूका बरामद किया गया। मुल्जिमानो द्वारा की गई अन्य वारदात के बारे में पुछताछ की जा रही है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त रोहिताश कुम्हार पुत्र गुरगन जाति कुम्हार उम्र 25 साल निवासी गांव बिजवाड़ थाना मालाखेड़ा जिला अलवर और रोहिताश सिंह पुत्र बजरंग सिंह जाति राजपूत उम्र 25 साल निवासी गांव चिमरावली गोड़ थाना लक्ष्मणगढ़ जिला अलवर हाल किरायेदार लोकेश सिंह का मकान गांव चिराडा थाना कसोला चौक जिला रेवाड़ी हरियाणा
मुल्जिमानो के कब्जे से चोरी किये हुए रूपये 15 लाख 19 हजार रूपये मय तीन कैसेट को बरामद किया गया है।