हजरत इमाम हुसैन की कुलाहें मुबारक जयपुर की एतिहासिक हवेली सलीम मंजिल में

शहीदे कर्बला हजरत  इमाम हुसैन की कुलाहें मुबारक (टोपी) जयपुर में सलीम मंजिल ऊँचा कुआ हल्दियों का रास्ता जौहरी बाजार में पिछले लगभग दो सौ वर्ष से सुरक्षित है रखी हुई हैं।

 

जयपुर | शहीदे कर्बला हजरत  इमाम हुसैन की कुलाहें मुबारक (टोपी) जयपुर में सलीम मंजिल ऊँचा कुआ हल्दियों का रास्ता जौहरी बाजार में पिछले लगभग दो सौ वर्ष से सुरक्षित है रखी हुई हैं।

इस धार्मिक धरोहर की हर वर्ष मोहर्रम के मौके पर लाखों श्रृद्धालु मुसलमान इसकी जियारत करते है। कुलाहें मुबारक ट्रस्ट के चीफ ट्रस्टी मोईनुद्धीन खान, हुसाऊद्धीन खान ने बताया था कि इस वर्ष कुलाहे मुबारक 16.07.2024 से 17.07.2024 को सायंकाल 7 बजे जियारत के लिए खोल दी जायेगी और 17.07.2024 को शाम ईशा की नमाज के बाद बन्द कर दी जायेगी।[:]

संबंधित खबरें

मिसाइल मैन एपीजे अब्दुल कलाम को जनता के राष्ट्रपति के नाम से जाना जाता है

बाबा सिद्दीकी को राजकीय सम्मान के साथ किया गया सुपुर्द-ए-खाक

झुंझुनू में मुसलमानों की महापंचायत, दोनों मुख्य पार्टियों के लिए खतरे की घंटी

सोमवार को सोमवार को इंदौर में हुई ज्योतिष और विद्वत परिषद की बैठक में दीपावली 1 नवंबर को मनाने का तय हुआ था। इसके बाद भ्रम की स्थिति है।

कब मनाई जाएगी दिवाली- 31 अक्टूबर या 1 नवंबर?

विज्ञापन

ट्रेंडिंग