सिर्फ 3 सामग्री, 30 मिनट और पाएं सैलून जैसा बालों का निखार
ऐलोवेरा, जिसे संस्कृत में घृतकुमारी कहा जाता है, एक ऐसा पौधा है जो हमारे घरों और बगीचों में सामान्यत: देखने को मिलता है। इसे गमलों में आसानी से उगाया जा सकता है और इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों के कारण इसे प्राचीन समय से ही आर्युवैद का अभिन्न अंग माना गया है। शुष्क मौसम में ऐलोवेरा (Aloe vera) का उपयोग त्वचा और बालों की देखभाल के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
ऐलोवेरा (Aloe vera) को फेसमास्क में भी उपयोग में लाया जा सकता है। एक चमच जेई या मुल्तानी मिट्टी, एक चम्मच संतरे की छाल का पाऊडर, दही तथा एक चम्मच ऐलोवेरा जैल मिलाकर इस मिश्रण को त्वचा पर 30 मिनट तक लगाकर त्वचा को धो डाले।
ऐलोवेरा (Aloe vera) को बालों को सुन्दरता में भी प्रयोग किया जा सकता है। जैल को बालों पर 20 मिनट तक लगाने के बाद धो डालें। उससे बाल मुलायम तथा चमकीले बन जाते है।
ऐलोवेरा (Aloe vera) को हेयर पैक में भी प्रयोग किया जा सकता है। ऐलोवेरा (Aloe vera) का क्लीनिजिंग पैक बनाने के लिए बेसन, दही तथा एक चम्मच ऐलोवेरा जैल को मिलाकर पेस्ट बनाकर बालों में लगा लीजिए तथा इस मिश्रण को आधा घंटे बाद धो डालिए।
यदि आपके बाल अत्यध्कि शुष्क, रूखे तथा नाजुक हो तो एक अण्डा, एक चम्मच अरंडी का तेल, नींबू जूस, तथा एक चम्मच ऐलोवेरा (Aloe vera) जैल को मिलाकर इस मिश्रण को बालों पर लगाकर सिर पर प्लास्टिक टोली पहन लीजिए तथा बालेां को आधा घंटा बाद ताजे स्वच्छ जल में धो डालिए।