भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ रचा इतिहास, महिला टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बने इतने रन
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत ने 600 रन का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी टीम ने एक पारी में 603 रन बनाए हैं।
शेफाली वर्मा के विस्फोटक दोहरे शतक और स्मृति मंधाना के शतकीय पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 603 रन बनाकर इतिहास रच दिया है। महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ये पहली बार है, जब किसी टीम ने एक पारी में 600 रन के आंकड़े को पार किया है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बनाए थे। आज इस टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया 78 रन और जोड़ते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 603 रन बनाते हुए पारी घोषित कर की।